एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बने
रोहित शर्मा ने दूसरे टी20 में क्रिस गेल के सबसे अधिक छक्के मारने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब उनके नाम 105 छक्के हो गए हैं.
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में दूसरा छक्का लगाने के साथ ही वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल के रिकार्ड को तोड़ दिया.
अपना 96वां मैच खेल रहे रोहित अब गेल (105 छक्के) से आगे निकल गए हैं. गेल ने हालांकि 58 मैचों में इतने छक्के लगाए हैं.
इंटरनेशनल टी-20 मैचों में गेल और रोहित के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुपटिल (103) ने 100 से अधिक छक्के लगाए हैं.
रोहित के नाम टी-20 मैचों में सबसे अधिक चार शतक लगाने का भी रिकार्ड है. इसके बाद न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (3 शतक) का नाम है. मुनरो ने टी-20 में 92 छक्के लगाए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया आज अपना दूसरा टी20 मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले में टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम को अच्छी शुरूआत दी थी लेकिन शिखर धवन पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 67 रनों की पारी खेली.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
चुनाव 2024
चुनाव 2024
Advertisement