Rohit Sharma Record: 'यूनिवर्स बॉस' ने रोहित को खास अंदाज में दी बधाई, छक्कों का टूटा रिकॉर्ड तो पढ़ें फोटो शेयर कर क्या लिखा
World Cup 2023 IND vs AFG: रोहित शर्मा ने दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शतक जड़ा. उन्होंने इस मैच में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
World Cup 2023 IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. रोहित ने शानदार शतक जड़ा. इसके साथ-साथ उन्होंने क्रिस गेल का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. गेल ने रिकॉर्ड तोड़ने पर रोहित को खास अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने रोहित के साथ की एक फोटो भी शेयर की है.
दरअसल क्रिस गेल ने एक्स (ट्विटर) पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वे रोहित के साथ नजर आ रहे हैं. रोहित और गेल की जर्सी का नंबर एक ही है. ये दोनों ही खिलाड़ी 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं. गेल ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ''बधाई रोहित शर्मा. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के. 45 स्पेशल'' गेल की इस पोस्ट को खबर लिखने तक हजारों लोगों ने लाइक किया. इस पर कई फैंस ने प्रतिक्रिया भी दी है.
रोहित ने अब तक खेले 453 इंटरनेशनल मैचों में 556 छक्के लगाए हैं. वे दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पहले यह रिकॉर्ड गेल के नाम पर दर्ज था. गेल ने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में शाहिद अफरीदी तीसरे नंबर पर हैं. अफरीदी ने 524 मैचों में 476 छक्के लगाए हैं. भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. धोनी ने 359 छक्के लगाए हैं.
बता दें कि विश्व कप 2023 के 9वें मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 272 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 35 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित ने 84 गेंदों में 131 रन बनाए. उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए. ईशान किशन ने 47 रन बनाए. विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 56 गेंदों में 55 रन बनाए. कोहली ने 6 चौके लगाए.
Congrats, @ImRo45 - Most Sixes in International cricket. #45 Special 🙌🏿 pic.twitter.com/kmDlM1dIAj
— Chris Gayle (@henrygayle) October 11, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs AFG: भारत के खिलाफ क्या रहा अफगानिस्तान की हार का कारण? कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने दिया जवाब