भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान टीम के कप्तान विराट को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है तो वहीं रोहित शर्मा इस बार टीम की कप्तानी कर रहे हैं. यहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. रोहित और धवन की जोड़ी भारतीय पारी की शुरूआत करने आई.


दोनों ओपनर्स पहले से ही बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन तभी रोहित 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इस दौरान उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मैच से पहले विराट के नाम टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था. विराट के नाम 2450 रन थे और रोहित के नाम 2443 लेकिन 9 रन बनाकर आउट होने वाले रोहित ने विराट को पीछे छोड़ दिया और अपने नाम 2452 रन कर लिए.

अब रोहित टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस लिस्ट में जो दूसरे बल्लेबाज शामिल हैं उसमें मार्टिन गुप्टिल 2283 रन, शोएब मलिक 2263 और ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम 2140 रन शामिल है.

इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. वो 99 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने धोनी के 98 टी20 मैचों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में दुनिया के सिर्फ दो खिलाड़ी ही रोहित के बराबर या उनसे ऊपर हैं. इसमें शाहिद अफरीदी 99 टी20 और शोएब मलिक ने 111 टी20 खेले हैं.