Rohit Sharma Record: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने लगातार छठी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े. इस शानदार पारी के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. साथ ही रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन रिकॉर्ड्स पर...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए. इस तरह भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 15 बाउंड्री लगाए. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में यह किसी भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड है. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में रोहित शर्मा के अलावा किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज ने 15 बार गेंद को बाउंड्री पार नहीं भेजा है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने अपनी पारी की पहली 10 गेंदों पर 29 रन बना डाले, जो रिकॉर्ड है. अब तक किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में यह कारनामा नहीं किया है. साथ ही रोहित शर्मा ने महज 19 गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा छू लिया.
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में रोहित शर्मा चौथे सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय कप्तान ने पावरप्ले ओवर खत्म होने से पहले पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इसके अलावा रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 200 छक्के पूरे कर लिए. अब रोहित शर्मा के 203 छक्के हो चुके हैं. भारतीय कप्तान टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. साथ ही रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें-