T20 World Cup, Rohit Sharma Record: भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में दूसरा मैच खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसना पर 179 रन बनाए. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 39 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इस पारी को खेलते हुए उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का रिकॉर्ड तोड़ दिया और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए.


धोनी का तोड़ा रिकॉर्ड


रोहित शर्मा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. रोहित ने इस मैच में बतौर कप्तान 53 रनों की पारी खेली. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 45 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने महेंद्र धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बना गए हैं. टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी भी इस मामले में नंबर पर 57 रनों की पारी के साथ नंबर पर मौजूद हैं. कोहली ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये पारी खेली थी. हालांकि, टीम इंडिया वह मैच हार गई थी.


ये रिकॉर्ड भी किए अपने नाम


गौरतलब है कि नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 35 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया. इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान की बराबरी की. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में छक्के लगाने के मामले में भी रोहित शर्मा नंबर दो पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 34 लगा चुके हैं. वहीं, क्रिस गेल 63 छक्कों के साथ नंबर एक मौजूद हैं.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NED: भारत ने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार-विराट के तूफानी प्रदर्शन के आगे गेंदबाज हुए पस्त


BCCI Pay Equity Policy: अब पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को बराबर मैच फीस, जय शाह बोले- नए युग की शुरुआत