WTC Final पर है रोहित शर्मा की नजर! गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को दिए खास निर्देश, जानिए
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, WTC फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है.
Rohit Sharma On WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. बहरहाल, भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के लिए ग्रीन टॉप विकेट बनाने की बात कही है. ताकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तैयारी बेहतर हो सके. भारतीय कप्तान चाहते हैं कि अहमदाबाद की पिच ऐसी हो जो काफी हद तक केनिंगटन ओवल की तरह तरह हो.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?
रोहित शर्मा ने कहा कि हम अहमदाबाद टेस्ट के लिए कुछ अलग करना चाहते हैं, हमने अपने खिलाड़ियों को तैयार रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि शार्दुल ठाकुर हमारे लिए बेहद अहम हैं. मुझे नहीं पता कि शादी के बाद वह क्रिकेट के लिए कितना तैयार हैं... लेकिन हम चाहते हैं कि अहमदाबाद टेस्ट में वह टीम का हिस्सा हों. भारतीय कप्तान ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर पाएगी. बहरहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने वाली दोनों टीमों के लिए केनिंगटन ओवल मैदान न्यूट्रल मैदान होगा.
'किसी टीम को घरेलू हालातों का फायदा नहीं मिलेगा'
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर रोहित शर्मा ने कहा कि यह काफी मजेदार होने वाला है. दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल वेन्यू होगा, इस वजह से किसी टीम को घरेलू हालातों का फायदा नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम मे पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड के मैदानों पर काफी क्रिकेट खेली है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इंग्लैंड के मैदानों पर काफी क्रिकेट खेली है, इस वजह से कंगारू टीम भी हालात से वाकिफ है. गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल 7 जून को इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-