IND vs ENG: 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एकमात्र टेस्ट की शुरुआत 1 जुलाई से होगी. यह पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. पिछले साल भारतीय टीम (India) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड (England) पहुंची थी, लेकिन चार मैचों के बाद भारत के कुछ खिलाड़ी और कोच कोरोना संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में आखिरी मुकाबले को स्थगित करना पड़ा था. भारत अभी सीरीज में 2-1 से आगे है.


अफरीदी को पछाड़ने का मौका
टेस्ट मैच के बाद 7 जुलाई से 17 जुलाई के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी.  इंग्लैंड दौरे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को एक खास मामले में पीछे छोड़ने का मौका है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के के मामले में अफरीदी फिलहाल रोहित शर्मा से आगे हैं. इस दौरे पर रोहित अफरीदी को पछाड़ सकते हैं.


रोहित को लगाने होंगे 13 छक्के
इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 476 छक्के लगाए हैं, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब तक 464 सिक्स जड़ चुके हैं. इस दौरे पर 13 छक्के लगाते ही रोहित अफरीदी को पछाड़ देंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम दर्ज है, जिन्होंने कुल 553 छक्के लगाए हैं.


इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के



  • क्रिस गेल- 533 छक्के

  • शाहिद अफरीदी- 476 छक्के

  • रोहित शर्मा- 476 छक्के

  • ब्रेंडन मैक्कलम- 398 छक्के

  • मार्टिन गुप्टिल- 371 छक्के


टेस्ट सीरीज का शेड्यूल



  • 5वां टेस्ट: एजबेस्टन,  1 से 5 जुलाई


T20 सीरीज का शेड्यूल



  • पहला टी20: 7 जुलाई, एजेस बाउल

  • दूसरा टी20: 9 जुलाई, एजबेस्टन

  • तीसरा T20: 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज


वनडे सीरीज का शेड्यूल



  • पहला वनडे: 12 जुलाई, ओवल

  • दूसरा वनडे: 14 जुलाई, लॉर्ड्स

  • तीसरा वनडे: 17 जुलाई, मैंचेस्टर


ये भी पढ़ें...


Rohit Sharma के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे, वनडे में 3 डबल सेंचुरी समेत ये रिकार्ड हैं 'हिटमैन' के नाम दर्ज


World Cup Super League: नीदरलैंड को क्लीनस्वीप कर टॉप पर पहुंची इंग्लैंड, ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल