India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. टीम इंडिया वनडे सीरीज में अपने रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ही मैदान में उतरेगी. रोहित शर्मा के पास इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में इतिहास रचने का मौका है. हालांकि इसके लिए रोहित शर्मा को कम से कम 5 छक्के लगाने होंगे.


रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में अब तक 245 छक्के लगा चुके हैं. अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में 5 छक्के और लगाते हैं तो वह भारत की ओर से इस फॉर्मेट में 250 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. 


रोहित शर्मा हालांकि पहले ही भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने 229 मैचों में 245 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम है जिन्होंने 350 वनडे मैचों में 229 छक्के लगाए.


अफरीदी हैं सबसे आगे


वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है. शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे में 351 छक्के जड़े हैं. वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने 301 वनडे में 331 छक्के जड़े हैं और वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.


श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या का नाम भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मैचों में 270 छक्के लगाए.


क्या Virat Kohli दूसरा और तीसरा वनडे खेलेंगे? सामने आई है बेहद ही अहम जानकारी