ODI World Cup Record: सचिन तेंदुलकर के खास वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर रोहित शर्मा, इस विश्व कप में टूटना तय!
ODI World Cup 2023 Rohit Sharma Record: वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा की नज़र पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के खास वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी. फिलहाल वे रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर के बराबर हैं.
Rohit Sharma's World Cup Record: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. इस बार के विश्व कप में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी. भारतीय कप्तान इस विश्व कप के ज़रिए सचिन तेंदुलकर को पछाड़ एक बेहद ही खास वर्ल्ड कप रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.
वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अब तक 6 शतक लगा चुके हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी वनडे वर्ल्ड कप में 6 शतक लगाए थे. सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि इस वर्ल्ड कप में एक शतक लगाकर रोहित शर्मा पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.
2019 वर्ल्ड कप में रोहित ने लगाए थे 5 शतक
2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. उन्होंने टूर्नामेंट की 9 पारियों में 5 शतक जड़े थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 140 रनों का रहा था. रोहित टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे. उन्होंने 9 पारियों में 81 की औसत से 648 रन स्कोर किए थे. वहीं इस बार भी रोहित शर्मा से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी.
अब तक ऐसा रहा रोहित शर्मा का वनडे करियर
जून, 2007 में वनडे डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा अब तक भारत के लिए 251 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 243 पारियों में उन्होंने 48.85 की औसत से 10112 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन दोहरे शतकों सहित 30 शतक और 52 अर्धशतक लगा लिए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 264 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
Asian Games 2023: शूटिंग में भारत का कमाल जारी, पलक ने गोल्ड तो ईशा ने सिल्वर जीता