Rohit Sharma Home Test Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज टीम इंडिया एक और बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत सकती है. टीम इंडिया पहले ही दो टेस्ट मैच जीतकर 0-2 से आगे है. सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया था. वहीं, इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे मैच में रोहित शर्मा एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे. 


घरेलू टेस्ट में रच देंगे इतिहास


इंदौर टेस्ट में रोहित शर्मा सिर्फ 57 रन बनाकर घरेलू टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरे कर लेंगे. अब तक इंडिया में खेलते हुए रोहित शर्मा ने 22 घरेलू टेस्ट मैचों की 33 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 71.96 की औसत से 1943 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा 57 रन बनाकर भारत में टेस्ट खेलते हुए 2000 का आंकड़ा पार करने वाले 19वें भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे. 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में बनाए सर्वाधिक रन


2023 में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा अब तक दो मैचों में 61 की औसत से 183 रन बना चुके हैं. रोहित अब ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. इसमें उन्होंने एक शतक लगाया है. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 47 टेस्ट, 241 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 46.76 की औसत से 3320 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 9 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 212 रन है. 


इसके अलावा वनडे में उन्होंने 48.91 की औसत से 9782 रन जोड़े हैं. इसमें उनके बल्ले से 30 शतक और 48 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 264 रनों का रहा है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 31.32 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 2853 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Azam Khan का वजन बन रहा रुकावट? पाकिस्तान टीम में नहीं हो रहे सिलेक्शन पर बल्लेबाज़ ने दिया दिलचस्प जवाब