IPL 2025 Rohit Sharma Mumbai Indians: आईपीएल 2025 से पहले कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अब बताया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जितवाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले फ्रेंचाइज़ी से अलग हो सकते हैं. हालांकि आईपीएल 2024 में ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि रोहित शर्मा अगले साल के आईपीएल में मुंबई से नहीं बल्कि किसी और टीम से खेलेंगे. अब इन अटकलों के बीच सामने आई रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया. 


मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया था, जिसके बाद से ही खबरें तेज़ हो गई थीं कि रोहित शर्मा 2025 के आईपीएल में फ्रेंचाइज़ी से अलग हो सकते हैं. अब 'दैनिक जागरण' की एक रिपोर्ट में बताया गया कि रोहित शर्मा आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को अलविदा कह सकते हैं. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हिटमैन मुंबई को छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बन सकते हैं. रिपोर्ट में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर भी कहा गया कि वह भी फ्रेंचाइज़ी से अलग हो सकते हैं. 


रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद खुश नहीं थे फैंस


बता दें कि आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई का कप्तान बनाने से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे. फैंस का मानना था कि फ्रेंचाइज़ी को पांच बार खिताब जिता चुके रोहित शर्मा को कप्तानी से नहीं हटाया जाना चाहिए था. रोहित शर्मा ने 2013 में मुंबई की कमान संभालना शुरू की थी और 2023 तक कप्तान रहे थे. इस दौरान मुंबई ने रोहित की कप्तानी में 5 खिताब जीते. 


हालांकि अभी रोहित शर्मा के अलग होने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 2025 के आईपीएल में रोहित शर्मा किस फ्रेंचाइज़ी की तरफ से खेलते हैं. गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था.


 


ये भी पढ़ें...


ENG vs WI: 'घर पर बीवी-बच्चे हैं...', मार्क वुड ने रफ्तार से बरपाया कहर, तो वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ ने कही ऐसी बात