IND Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन मैच इंडिया की पकड़ में आता हुआ दिखाई दे रहा है. भारत ने टॉस गंवाने के बावजूद वेस्टइंडीज को मात्र 150 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 80 रन भी बना लिए हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने इस कामयाबी का श्रेय रोहित शर्मा की कप्तानी को दिया है.


कार्तिक का मानना है कि यह रोहित शर्मा की कप्तानी का ही जादू है कि भारत ने पहले दिन ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली. दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के उन फैसलों को भी बयां किया जिनके चलते विरोधी टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से फ्लॉप हो गए.


कार्तिक ने कहा, ''पहले दिन रोहित शर्मा ने कमाल की कप्तानी की. जब वेस्टइंडीज के लिए होल्डर अच्छा खेलने की कोशिश कर रहे थे तो रोहित शर्मा ने शार्ट बॉलिंग इस्तेमाल की. इसका उन्हें फायदा मिला और सिराज को लाकर वो पार्टनरशिप को ब्रेक करने में कामयाब रहे. इसके बाद रोहित शर्मा ने जडेजा और अश्विन को गेंदबाजी पर लगा दिया. नतीजा इतना बेहतरीन रहा कि वेस्टइंडीज 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई.''


रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी


बता दें डब्लूटीसी फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि फिलहाल के लिए रोहित शर्मा ने उन सवालों के जवाब दे दिए हैं. लेकिन रोहित शर्मा के लिए राह इतनी आसान नहीं है. आलोचकों को करारा जवाब देने के लिए रोहित शर्मा को बल्ले से भी बड़ी पारी खेलनी होगी.


रोहित शर्मा ने पहले दिन शानदार फॉर्म दिखाया है. दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हो चुकी है. जायसवाल 40 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे हैं. दूसरी दिन भारत की नज़र वेस्टइंडीज के ऊपर पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने की रहेगी.