Ravi Shastri on Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा, जिन्हें सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किए जाने का फैसला निःसंदेह हैरत में डालने वाला है. अब क्रिकेट प्रशंसकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि क्या रोहित फिर से टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे? खैर फैंस 'हिटमैन' को जरूर दोबारा मैदान में देखना चाहेंगे, लेकिन रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर के रूप में 2 भारतीय दिग्गज पहले ही मन बना चुके हैं कि रोहित के करियर का 'द एंड' हो चुका है और वो अब कभी भारतीय टीम के लिए खेलते नहीं दिखेंगे.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट के दौरान कमेंट्री करते वक्त सुनील गावस्कर ने कहा, "मेरी नजर में अब अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए क्वालीफाई नहीं करता है तो मेलबर्न में हुआ मैच रोहित शर्मा के करियर का आखिरी टेस्ट रहा. अब चयनकर्ता एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश में होंगे जो 2025-2027 WTC शेड्यूल का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सके." बताते चलें कि रोहित शर्मा ने अब तक अपने 67 मैचों के टेस्ट करियर में 4,301 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 12 शतक और 18 फिफ्टी भी लगाई हैं. वो इसी साल टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं.


रवि शास्त्री ने भी कहा 'The End'


रवि शास्त्री भी सुनील गावस्कर की बात से सहमति रखते हैं. उन्होंने रोहित के संबंध में कहा, "शुभमन गिल के खेलने से टीम ज्यादा बेहतर स्थिति में रहेगी. एक कप्तान के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह छोड़ना साहसिक फैसला है. जब आप खराब फॉर्म में हों, मानसिक तनाव से जूझ रहे हों तो कभी-कभी बाहर बैठना ही टीम के हित में लिया गया सबसे अच्छा फैसला होता है."


रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि यदि कोई घरेलू सीरीज आ रही होती तो शायद रोहित खेल जारी रख सकते थे. मगर उनकी उम्र 37 साल हो चुकी है, युवा टैलेंट मौकों के इंतजार में बैठा है. इसलिए शास्त्री के अनुसार रोहित को अपनी विरासत किसी और के हाथों में सौंपकर रिटायर हो जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS 5th Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, टीम इंडिया 185 रनों पर सिमटी; आखिरी गेंद पर भारत की वापसी