Watch: एक-दूसरे को देखते रह गए पाकिस्तानी फील्डर, नहीं पकड़ पाए कैच, सोशल मीडिया पर बाबर आजम की टीम का उड़ा मजाक
Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजाक बना रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
IND vs PAK Viral Video: एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो...
बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शॉट खेला, जिसके बाद गेंद स्लिप की तरफ गई. लेकिन स्लिप में खड़े 3 पाकिस्तानी फील्डर एक-दूसरे का इंतजार करते रहे. इस बीच गेंद तीनों फील्डरों के बीच से निकल गई. स्लिप में खड़े पाकिस्तानी फील्डर कैच नहीं पकड़ सके.
Pakistan funny 🤣 fielding.#Pakistan #INDvsPAK pic.twitter.com/61EZZtipXn
— MD SHAHZAD KHAN (@MDSHAHZADKHAN09) September 10, 2023
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने किया शानदार आगाज...
अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजाक बना रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की. रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए. शादाब खान ने रोहित शर्मा को आउट किया. जबकि शुभमन गिल तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर पवैलियन लौटे.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार शुरुआत, भारतीय कप्तान ने खेली अर्धशतकीय पारी