Rohit Sharma Catch Drop Deny Axar Patel Hat Trick: रोहित शर्मा ने कैच ड्रॉप ना किया होता तो अक्षर पटेल हैट्रिक पूरी कर चुके होते. अक्षर पटेल अपने स्पेल के पहले ही ओवर में बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर हावी रहे. वो लगातार दो गेंदों पर तंजीद हसन और मुश्फिकुर रहीम का विकेट ले चुके थे, लेकिन हैट्रिक बॉल पर रोहित शर्मा ने जाकिर अली का कैच छोड़ दिया था. कैच छूटने के बाद निराशा में रोहित को जमीन पर हाथ पटकते भी देखा गया. यह कैच छोड़ने के लिए रोहित शर्मा जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
यह मामला बांग्लादेश की पारी के 9वें ओवर का है, जब अक्षर पटेल अपने स्पेल का पहला ओवर करने आए. तंजीद हसन क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन ओवर की दूसरी ही गेंद पर पटेल ने उनको 25 रन के स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच करवाया. बांग्लादेश बल्लेबाजी का सबसे मजबूत स्तंभ यानी मुश्फिकुर रहीम भी अगली ही गेंद पर आउट हो गए. वहीं जब जाकिर अली बैटिंग के लिए आए तो गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर रोहित शर्मा के पास गई, लेकिन गेंद उनके हाथों से छिटक गई थी.
फैंस ने किया खूब ट्रोल
रोहित शर्मा को कैच छोड़ने के लिए खूब ट्रोल होना पड़ रहा है. एक फैन ने कहा कि अक्षर पटेल ICC टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने की उपलब्धि के हकदार थे, लेकिन रोहित ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. किसी ने उन्हें 'सुपरस्टार' तक कह दिया और यह कहकर ट्रोल किया गया कि कैच छोड़ने के लिए भी जिगरा चाहिए होता है. फैंस ने उन्हें यहीं नहीं बख्शा, एक व्यक्ति ने यह भी कहा कि रोहित के कैच छोड़ने के कारण ही बांग्लादेश 100 के स्कोर को पार कर पाया.