Rohit Sharma Viral Video: भारत और बांग्लादेश की टीमें कोलंबो में आमने-सामने है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक बांग्लादेशी टीम 20 ओवर के बाद 4 विकेट पर 79 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. बांग्लादेश के बल्लेबाज तनजीद हसन, लिटन दास, अनामुल हक और मेंहदी हसन मिराज पवैलियन लौट चुके हैं. इस वक्त बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदय क्रीज पर हैं.
अब तक भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट झटके हैं. जबकि मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को 1-1 कामयाबी मिली है.
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का कैच हुआ वायरल
वहीं, अक्षर पटेल की गेंद पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मेंहदी हसन मिराज का शानदार कैच पकड़ा. भारतीय कप्तान ने स्लिप में अपनी बाईं तरफ डाइव लगाकर गजब का कैच लपका. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का कैच तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स रोहित शर्मा के कैच पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गौरतलब है कि एशिया कप सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई की अगुवाई वाली टीम इंडिया के अलावा श्रीलंकाई टीम फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप का खिताबी मुकाबला कोलंबो में भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका के 2-2 प्वॉइंट्स हैं. अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहती है तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 6 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. अब तक बांग्लादेशी टीम को सुपर-4 राउंड मुकाबले में एक भी जीत नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें-
Watch: विराट कोहली की टीम स्पिरिट का जवाब नहीं, प्लेइंग 11 से बाहर बैठकर भी निभा रहे हैं ड्यूटी
Asia Cup 2023: क्या भारत-श्रीलंका फाइनल के दिन होगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा कोलंबो में मौसम का मिजाज