MS Dhoni: आईपीएल 2024 का समापन 26 मई को होगा और उसके 5 दिन बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो जाएगा. आगामी वर्ल्ड कप इसलिए भी खास होगा क्योंकि इस बार 20 टीमें चैंपियन बनने के लिए दावेदारी पेश कर रही होंगी और पहली बार यूएसए किसी आईसीसी टूर्नामेंट की सह-मेजबानी कर रहा होगा. भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के पॉडकास्ट पर पहुंचे. उनसे गिलक्रिस्ट ने इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या एमएस धोनी भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
यूएसए में मौजूद रहेंगे एमएस धोनी
रोहित शर्मा ने कहा, " एमएस धोनी को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए मनाना मुश्किल है, लेकिन मेरे ख्याल से वो यूएसए में मौजूद रहेंगे. वो बीमार और थके हुए हैं. वो यूएसए आ रहे होंगे, लेकिन किसी और काम के लिए. धोनी अब गोल्फ खेलने लगे हैं और मुझे लगता है कि यूएसए में भी गोल्फ ही खेलेंगे." इसी इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने एमएस धोनी की मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी पारी की तारीफ भी की. याद दिला दें कि धोनी CSK की पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे, जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या की 4 गेंदों में 3 छक्के समेत 20 रन ठोक डाले थे.
क्या दिनेश कार्तिक को मिलेगी टीम में जगह?
रोहित शर्मा ने इस बीच दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलने पर भी चर्चा की. कुछ दिन पहले RCB vs MI मैच के दौरान रोहित, कार्तिक को छेड़ते हुए नजर आए थे. कार्तिक को वर्ल्ड कप में जगह मिलने पर रोहित ने कहा कि कार्तिक को वर्ल्ड कप टीम में आने के लिए मनाना आसान है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंद में 53 रन और SRH के खिलाफ 35 गेंद में 83 रन की तूफानी पारियां खेलते हुए वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी ठोक दी थी.
यह भी पढ़ें:
GLENN MAXWELL IPL 2024: आरसीबी को लग सकता है बड़ा झटका, KKR के खिलाफ मैच से बाहर होंगे मैक्सवेल?