नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. रोहित इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जो इंग्लैंड दौरे से पहले क्रिकेटरों के फिटनेस स्तर को जांचने के लिए बीसीसीआई द्वारा कराए गए यो-यो टेस्ट को पास करने से छूट गए थे.


लेकिन यो-यो टेस्ट पास करने के बाद ही रोहित शर्मा उन सभी लोगों पर भड़के हैं जिन्होंने उनकी फिटनेस और यो-यो टेस्ट से बार-बार बचने की बात कही थी.
रोहित ने बीते दिन टेस्ट पास करने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अपना समय कहां और कैसे बिताता हूं इस बारे में किसी को दखल देने का हक नहीं है। जब तक मैं नियमों का पालन करता हूं तब तक मुझे अपने तरीके से समय बिताने का अधिकार है। असल मुद्दों पर चर्चा कीजिए। कुछ चैनलों को मैं बताना चाहूंगा कि यो-यो टेस्ट में सफल होने के लिए मुझे एक मौका मिला जो आज था। कुछ रिपोर्ट करने से पहले उसकी जांच कर लेना अच्छा होता है.'

इस ट्वीट से ऐसा साफ लग रहा है कि वो उन खबरों से काफी गुस्से में हैं जिसमें उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए गए थे.


हालांकि रोहित शर्मा ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ये भी लिखा, 'यो-यो टेस्ट पूरा, जल्द ही आयरलैंड दौरे पर.'


अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के बाद बैंगलुरु के नेश्नल क्रिकेट एकेडमी में भारतीय क्रिकेटरों का यो-यो टेस्ट किया गया था. लेकिन रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पहली बार टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे.


इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद इंडिया ए टीम से बाहर हुए थे. वहीं अंबाती रायुडू इस टेस्ट में फेल होकर वनडे सीरीज से बाहर हो गए. रायुडू के फेल होने के बाद सुरेश रैना की वनडे टीम में वापसी हुई. जिन्होंने लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बावजूद इस टेस्ट को पास कर लिया.


भारतीय टीम मैनेजमेंट ने हर खिलाड़ी के टीम से खेलने के लिए यो-यो टेस्ट में पास होना अनिवार्य कर दिया है. भारत ने इसके लिए जो मापदंड रखे हैं उसके हिसाब से इस टेस्ट को पास करने के लिए हर खिलाड़ी को 16.1 के प्वाइंट को छूना ही होगा.


इस मामले में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ मनीष पांडे इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. जबकि कप्तान कोहली दूसरे नंबर पर हैं.