Rohit Sharma: देश लौटकर कप्तान रोहित ने जीता सभी का दिल, घंटों से इंतजार कर रहे फैंस के लिए कार रोककर खिचवाई फोटो
Team India: एशिया कप जीतकर टीम इंडिया के कई खिलाड़ी श्रीलंका से देर रात वापस देश लौट आए जिसमें कप्तान रोहित भी शामिल हैं. मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलने के साथ रोहित ने फैंस के साथ फोटो भी खिचवाई.
Rohit Sharma Clicking Photos With Fans: भारतीय टीम के कई खिलाड़ी एशिया कप फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद देर रात वापस देश लौट आए. इसमें कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन शामिल हैं. यह सभी खिलाड़ी मुंबई पहुंचने के बाद घर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में टीम इंडिया के फैंस भी मौजूद थे, जिनको देखकर कप्तान रोहित शर्मा ने सभी के साथ फोटो भी खिचवाई.
एशिया कप में टीम इंडिया की जीत से सभी भारतीय फैंस काफी खुश हैं. साल 2018 के बाद भारत इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब हो सका है. मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपनी मर्सडीज S क्लास कार को खुद ड्राइव करते हुए निकले. इसके बाद उन्होंने गेट के पास खड़े फैंस को देखकर अपनी कार रोककर बाहर निकले और फिर सभी के साथ फोटो भी खिचवाई.
Rohit Sharma clicking pictures with fans in Mumbai on early morning after coming from Sri Lanka & making them happy.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 18, 2023
- Incredible gesture by the captain.pic.twitter.com/PKpUpxZ9uZ
कप्तान रोहित शर्मा की इस कार की कीमत को लेकर बात की जाए तो वह लगभग 2 करोड़ रुपए के आसपास है. रोहित के अलावा विराट भी अपनी डेढ़ करोड़ की कार मर्सडीज बेंज GLS में बैठकर निकल गए. वहीं श्रेयस अय्यर भी एयरपोर्ट से अपनी जी वैगन कार को खुद ड्राइव करते हुए घर के लिए निकल गए.
रोहित से अब सभी को वर्ल्ड कप जिताने की उम्मीद
टीम इंडिया ने एशिया कप में जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया उससे आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर उन्होंने अपनी तैयारियों के बारे में भी बता दिया है. जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल के प्रदर्शन पर इस टूर्नामेंट में सभी की नजरें थी. दोनों ही खिलाड़ियों ने फिटनेस और अपने खेल से सभी को प्रभावित किया. अब सभी फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की तरफ से इसी तरह का प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें...
World Cup 2023: भारत की दिक्कत बढ़ा सकती है अय्यर-अक्षर की चोट, पढ़ें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा