रोहित शर्मा बने वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी, यहां देखें पूरे रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा सचिन के 49 सेंचुरी, विराट कोहली के 41 सेंचुरी के बाद तीसरे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में उन्होंने सौरव गांगुली के 22 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
रोहित शर्मा ने कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा वर्ल्ड कप शतक लगाया तो वहीं अपने वनडे करियर का 23वां शतक. शतक की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया. इस दौरान रोहित ने 144 गेंदों में 122 रनों की शानदार पारी खेली.
तो चलिए जानते हैं कि इस दौरान उन्होंने कौन से रिकॉर्ड बनाए और कौन से तोड़े
# रोहित शर्मा सचिन के 49 सेंचुरी, विराट कोहली के 41 सेंचुरी के बाद तीसरे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में उन्होंने सौरव गांगुली के 22 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
# रोहित ने इस दौरान 128 गेंदों में 100 रन बनाए. ये रोहित का अभी तक का सबसे धीमा शतक था.
# रोहित का ये शतक 26वां किसी भारतीय द्वारा वर्ल्ड कप में शतक था. तो वहीं पूरे वर्ल्ड कप में 168वां. भारत और ऑस्ट्रेलिया शतक के मामले में अब बराबार पर हैं जिसमें दोनों के 26 वर्ल्ड कप शतक हैं.
# रोहित शर्मा 12,000 रन बनाने वाले 9वें भारतीय बन गए हैं. इस लिस्ट में सचिन, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विरेंद्र सहवाग, मोहम्मद अजरूद्दीन और सुनिल गवास्कर.
# रोहित शर्मा का ये शतक यानी की 122 रन किसी भारतीय के जरिय वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले सचिन ने साल 1996 में केन्या के खिलाफ 127 रनों की पारी खेली थी.
# रन चेस करने के मामले में रोहित शर्मा अब चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने चेस के दौरान शतक बनाया है.
# दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये जीत विराट कोहली की 50वीं जीत थी. 69 वनडे मैच के बाद विराट को 50 मैचों में जीत मिली है. किसी एशियाई कप्तान के तौर पर ये जीत सबसे तेज है.
# ऐस पहली बार हुआ है जब दक्षिण अफ्रीका ने अपने शुरूआती के अपने तीनों मैच गंवा दिए हैं.