दिल छू लेगा रोहित शर्मा का यह बयान, लीडर की परिभाषा बताकर लूटी महफिल; बोले - टीम ही मेरा परिवार
Rohit Sharma Captain: अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले रोहित शर्मा ने लीडरशिप पर बहुत बड़ा बयान दिया है.

Rohit Sharma Captain: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का अंदाज बेहद निराला है. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित, अक्सर मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे जाते हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विजेता बनाया है. अब रोहित ने एक कप्तान होते हुए टीम को लीड करने के बारे में ऐसा बयान दिया है, जो आपके दिल को छू लेगा.
एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि एक लीडर को साथी खिलाड़ियों के लिए राह बनानी चाहिए. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एक लीडर को हर काम में सबसे आगे रहना चाहिए. उसे अपने साथियों या टीम मेंबर्स के लिए नए मानक तय करने चाहिए. मेरे लिए यह हमेशा महत्वपूर्ण रहा है कि मैं अपने साथी खिलाड़ियों के लिए उदाहरण स्थापित करूं."
टीम मेरे लिए परिवार की तरह
रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि वो टीम को अपने परिवार और दोस्तों के रूप में देखते हैं. रोहित का मानना है कि जब सभी खिलाड़ी घर जैसा महसूस करेंगे तभी वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएंगे. रोहित ने कहा, "कप्तानी केवल इसी का नाम नहीं है कि आप मैदान में क्या कर रहे हो, एक लीडर होते हुए यह भी मायने रखता है कि आप मैदान से बाहर क्या कर रहे हैं. मैं टीम को परिवार और दोस्तों के रूप में देखता हूं क्योंकि टीम की जितनी जिम्मेदारी मुझ पर है उतनी ही उनके ऊपर भी है. इसलिए आपको उन्हें घर जैसा अहसास करवाना होता है. खिलाड़ियों को यह अनुभूति करवानी होती है कि यहां उनकी बहुत जरूरत है."
एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा ऐसे दूसरे कप्तान बने हैं, जिन्होंने अपनी लीडरशिप में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताया है. धोनी ने साल 2007 की विश्व विजेता भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जहां भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया था. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया है.
यह भी पढ़ें:
हरभजन को मांगनी पड़ गई माफी, विवादित रील पर पैरा एथलीट्स ने छेड़ी थी मुहिम; FIR तक पहुंच गई थी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

