भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यह एक ऐसी रिपोर्ट है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. दरअसल, भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर की BCCI से शिकायत की है. एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
क्रिकब्लॉगर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर के खिलाफ BCCI से शिकायत की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित गावस्कर की आलोचनाओं से परेशान हो गए थे. उन्होंने शिकायत में कहा कि बाहरी दबाव ने उनके प्रदर्शन को भी प्रभावित किया. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में रोहित ने गावस्कर की निगेटिव टिप्पणियों की शिकायत की.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, रोहित शर्मा का मानना है कि सुनील गावस्कर ने जिस तरह से उनकी आलोचना की, वैसा करने की जरूरत नहीं थी. इसी वजह से हिटमैन ने बीसीसीआई से सुनील गावस्कर की शिकायत की है.
बता दें कि रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे. वह दूसरे टेस्ट से टीम से जुड़े थे. उनके छुट्टी लेने की खूब आलोचना हुई थी. गावस्कर ने भी रोहित को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. इसके बाद जब रोहित शर्मा दूसरे, तीसरे और चौथे टेस्ट में रन नहीं बना पा रहे थे तब भी गावस्कर ने उनकी जमकर आलोचना की थी.
सुनील गावस्कर ने रोहित की आलोचना करते हुए यहां तक कह दिया था कि अगर रोहित सिडनी और मेलबर्न में रन नहीं बनाते हैं तो फिर कप्तानी छोड़ देंगे. गावस्कर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में लिखा था, "कप्तान रोहित शर्मा अपनी क्षमता से बाहर थे और अपने खराब फॉर्म के कारण पद से हटने का साहसिक फैसला लेने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं."