Rohit Sharma 4000 Test Runs: रांची टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 40 रन है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि यशस्वी जयसवाल 16 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. बहरहाल, रोहित शर्मा ने एक खास फेहरिस्त में जगह बना ली है. दरअसल, भारतीय कप्तान ने टेस्ट मैचों में 4 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है. रोहित शर्मा ने 58 टेस्ट मैचों की 100 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है.


वनडे फॉर्मेट में खूब चला है रोहित शर्मा का बल्ला...


रोहित शर्मा शर्मा के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 58 टेस्ट मैचों की 100 पारियों में 44.99 की एवरेज से 4004 रन बनाए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 11 शतक जड़े हैं, जबकि 16 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा 1 बार दोहरा शतक जड़ चुके हैं. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 212 रन है. साथ ही टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा 80 छक्के और 438 चौके लगा चुके हैं.


ऐसा रहा है रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर


इसके अलावा रोहित शर्मा 262 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने 49.12 की एवरेज और 91.97 की स्ट्राइक रेट से 10709 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम 31 शतक दर्ज हैं. जबकि इस बल्लेबाज ने 55 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. साथ ही रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड 3 बार दोहरा शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. वहीं, अब तक रोहित शर्मा भारत के लिए 151 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 139.98 की स्ट्राइक रेट और 31.29 की एवरेज से 3974 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में रिकॉर्ड 5 शतक जड़े हैं. इसके अलावा 29 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 121 रन है.


ये भी पढ़ें-


WPL 2024: मुंबई ने गुजरात को 5 विकेट से हराया, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने बिखेरा जलवा


IND vs ENG: जो रूट ने आउट होने के बाद DRS पर निकाली भड़ास, फिर अंग्रेज बल्लेबाज ने ड्रेसिंग रूम में...