Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है और रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 35 साल के रोहित को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद स्थाई तौर पर कप्तानी मिली थी. 2024 में अगला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसमें रोहित के कप्तान के तौर पर खेलने की उम्मीदें नहीं हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) रोहित शर्मा की जगह टी20 टीम में नया कप्तान लाने पर विचार कर रही है. अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या को टी20 कप्तान के रूप में तैयार किया जा सकता है.
क्रिकेट वेबसाइट InsideSports के मुताबिक बीसीसीआई के एक ऑफिशियल ने कहा, “ऐसा नहीं है कि एक फॉर्मेट छोड़ने के लिए उनके ऊपर दबाव बनाया जाएगा. बड़ी सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए उन्हें तैयार रखने के लिए रोटेट किया जाना चाहिए. एक कप्तान को अधिक बार रोटेट नहीं किया जा सकता. टी20 पर फोकस नहीं होगा तो हमें हार्दिक, केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका देना होगा”
IPL में कप्तानी करते हैं हार्दिक, पंत और राहुल
पंत, हार्दिक और केएल तीनों ही इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी करते हैं. इन तीनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की भी कप्तानी की है. 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी के बारे में फैसला लिया जा सकता है. हार्दिक ने पहले सीजन में ही कप्तानी करते हुए अपनी टीम को IPL चैंपियन बनाया था. पंत भी कप्तानी में काफी सफल रहे हैं. हालांकि, अब तक राहुल को IPL में कप्तान के तौर पर उतनी सफलता नहीं मिली है.
यह भी पढें:
T20I Rankings: पाकिस्तानी दबदबा खत्म, सूर्यकुमार बने नंबर-1 बल्लेबाज; विराट कोहली भी टॉप-10 में