Rohit Sharma could retire from Test Cricket: रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज मुश्किलों से भरी रही. दो सीनियर खिलाड़ियों के ना चलने का ही नतीजा रहा कि न्यूजीलैंड ने पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को महज 46 के स्कोर पर समेट दिया था. खैर विराट और रोहित की इस खराब फॉर्म के बीच भारतीय दिग्गज क्रिस श्रीकांत ने बहुत बड़ा बयान दे डाला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की 6 पारियों में 91 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को लेकर श्रीकांत का मानना है कि 'हिटमैन' को अब रिटायर हो जाना चाहिए.
अपने यूट्यूब शो पर क्रिस श्रीकांत ने भविष्यवाणी करके बताया कि यदि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं करते हैं तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट से अलविदा ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा, "अब सब सोचने लगे हैं कि रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं कर पाए, तो वो शायद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. रोहित ने पहले ही टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद वो सिर्फ वनडे मैचों में खेलेंगे. हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि वो अब उम्रदराज प्लेयर्स में आ गए हैं. वो अब युवा नहीं रहे हैं."
कोहली पर भी बड़ा बयान
क्रिस श्रीकांत ने रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली के करियर पर भी बहुत कुछ कहा. उनका मानना है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया में अच्छा कमबैक करेंगे. श्रीकांत ने बताया, "मेरी नजर में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में बढ़िया कमबैक करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में उन्हें रन बनाना पसंद है, यह उनकी ताकत भी है. ये कहना शायद अभी जल्दबाजी होगी कि कोहली को अब क्रिकेट छोड़ देना चाहिए, मैं उनकी रिटायरमेंट स्वीकारने को अभी तैयार नहीं हूं. कोहली के पास अभी काफी समय बचा हुआ है."
यह भी पढ़ें: