Rohit Sharma Covid-19 Update: बुधवार 29 जून को हुए कोविड-19 टेस्ट (Covid19 Test) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर पॉजिटिव आए हैं. इस रिपोर्ट ने उनके भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एक जुलाई को शुरू होने वाले टेस्ट में खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है. हालांकि गुरुवार यानी आज एक बार फिर उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा, अगर यहां भी वह पॉजिटिव रहते हैं तो वह निश्चित तौर पर एजबेस्टन टेस्ट में दिखाई नहीं देंगे.


क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि बुधवार की सुबह रोहित का कोविड-19 टेस्ट किया गया था. इसमें पॉजिटिव आने के बाद बुधवार रात को भी उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया, हालांकि बुधवार रात को हुए टेस्ट के नतीजे क्या रहे, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि गुरुवार सुबह भी रोहित का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा.


इससे पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ यह बयान दे चुके हैं कि रोहित शर्मा अभी एजबेस्टन टेस्ट से बाहर नहीं हुए हैं. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया, 'हमारी मेडिकल टीम रोहित की मॉनिटरिंग कर रही है. अभी तक वह टेस्ट से बाहर नहीं हुए हैं. निश्चित तौर पर उन्हें इस टेस्ट का हिस्सा बनने के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी. हमारे पास अभी भी 36 घंटे हैं.'


रोहित गैरमौजूद रहे तो कौन करेगा कप्तानी?
अभी तक BCCI की ओर से यह अपडेट नहीं दी गई है कि अगर रोहित गैरमौजूद रहते हैं तो टीम इंडिया कि कप्तानी कौन करेगा. लेकिन यह माना जा रहा है कि मार्च में हुई श्रीलंका टेस्ट सीरीज में उप कप्तान रहने वाले जसप्रीत बुमराह को यहां कप्तान बनाया जा सकता है. वैसे भारत के पास ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे विकल्प भी हैं लेकिन क्रिकेट के जानकार यहां बुमराह को ही रेस में आगे बता रहे हैं.


यह भी पढ़ें..