IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका से सीरीज जीतकर रोहित शर्मा बनाया खास रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने रचा इतिहास
Rohit Sharma: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस जीत के बाद एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Rohit Sharma Record: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को 49 रन से शिकस्त मिली. हालांकि भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. वहीं इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने भी इतिहास रच दिया है. दरअसल भारतीय टीम रोहित शर्मा के कप्तानी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम के इसी प्रदर्शन के दम पर रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
रोहित ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल भारत ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी है. वहीं इस जीत के साथ ही भारत ने रोहित की कप्तानी में लगातार दस द्विपक्षीय सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाया है. अब इन 10 द्विपक्षीय सीरीज के बाद रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप पर भी कब्जा जमाना चाहेंगे. अगर भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हो जाती है तो रोहित शर्मा एक और बड़ा इतिहास रच देंगे.
सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित ने दिया मजेदार जवाब
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर मजेदार जवाब दिया है. उन्होंने एकदम गंभीरता के साथ कहा कि फिलहाल भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी सूर्यकुमार यादव का फॉर्म है. उनका जवाब सुनकर उनसे सवाल कर रहे मुरली कार्तिक भी चौंक गए लेकिन इस बीच रोहित शर्मा जोर से हंसने लगे. जब रोहित ने हंसना शुरू किया तो फिर मुरली को भी समझ आया कि रोहित मजाक कर रहे हैं और फिर उन्होंने भी रोहित का साथ देना शुरू कर दिया.
डेथ ओवर्स को लेकर द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'निश्चित तौर पर हम हर विभाग में खुद को बेहतर करना चाहते हैं. खासकर आखिरी ओवर्स की गेंदबाजी में हमें ध्यान देना है. लेकिन आप भी जानते हैं कि फ्लेट विकेट पर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कहीं भी आसान नहीं होती. यह बात केवल हमारे लिए ही नहीं बाकी टीमों पर भी लागू होती है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें, जिनके गेंदबाजों के पास अच्छा अनुभव है, वह भी इन विकटों पर डेथ ओवर्स में संघर्ष करती नजर आईं.'
यह भी पढ़ें:
Sanju Samson बने केरल टीम के कप्तान, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संभालेंगे कमान