Rohit Sharma Transform Team India: रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी साल 2022 की शुरुआत में मिली थी. उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतकर आखिरकार आईसीसी (ICC) ट्रॉफी जीतने के 11 साल से चल रहे इंतजार को अंतिम रूप दिया है. अब 'हिटमैन' ने टीम इंडिया की सफलता के तीन सबसे बड़े सूत्रों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कौन वो तीन स्तम्भ थे, जिनके कारण भारत एक विश्व विजेता टीम बन पाया है.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए रोहित शर्मा ने बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का धन्यवाद किया. रोहित ने जय शाह, अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ को ऐसे तीन स्तंभ बताया, जिन्होंने टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान दिया है.


'हिटमैन' ने यह भी कहा कि टीम को चाहे हार मिले या जीत, लेकिन उनका परम उद्देश्य ड्रेसिंग रूम में सकारात्मकता पैदा करना था. उनके अनुसार शाह, अगरकर और द्रविड़ ने अपनी-अपनी भूमिका को बखूबी निभाया और साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के योगदान को भी सराहा.




टीम इंडिया का फ्यूचर


टी20 वर्ल्ड कप अब बीती बात हो चली है और अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ध्यान अगले लक्ष्यों पर है. इस साल के अंत तक टीम इंडिया को 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. इनमें 2 बांग्लादेश के खिलाफ, 3 न्यूजीलैंड और फिर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. यदि भारत इन सभी मैचों को जीत लेता है तो उसकी लगातार तीसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. BCCI सचिव जय शाह भी उम्मीद जता चुके हैं कि भारतीय टीम का भविष्य उज्जवल है और उन्होंने विश्वास जताया है कि इस बार भारतीय टीम जरूर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफल होगी.


यह भी पढ़ें:


Babar Azam: इन 3 क्रिकेटरों ने लगाई बाबर आजम की क्लास, शून्य पर हुए आउट तो बोले...; तकनीक पर ही उठने लगे सवाल