कोरोना वायरस के कारण इन दिनों क्रिकेटर घर में ही अपना वक्त बिता रहे हैं. इसके साथ ही कई क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और साथी खिलाड़ियों से जुड़ रहे हैं. इंस्टाग्राम लाइव इसका सबसे बड़ा साधन बना है. भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा भी लगातार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और शुक्रवार 8 मई को उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के साथ लाइव सेशन किया, जहां दोनों ने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का भी जिक्र आया.
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े 2 बल्लेबाजों में गिना जाता है और अक्सर दोनों की तुलना होती रहती है. ऐसे मे क्रिकेट से जुड़ी किसी भी चर्चा में उनका जिक्र भी आ ही जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ क्रिकेट जगत के दो तूफानी ओपनर रोहित और वॉर्नर के लाइव सेशन के वक्त.
हमारे कारण बनते हैं स्मिथ और कोहली
चैट के दौरान एक यूजर के कमेंट का जिक्र करते हुए वॉर्नर ने मजाक में कहा, “लोग कहते हैं कि स्मिथ और कोहली दुनिया में सबसे बेहतरीन हैं, लेकिन हम (ओपनर्स) कोहली और स्मिथ को बनाते हैं क्योंकि हम गेंद की चमक को खत्म कर देते हैं. बतौर ओपनर हमारा काम बेहद अहम है.”
वॉर्नर की बात पर रोहित ने भी हंसते हुए सहमति जताई और फिर कहा कि ओपनरों का काम बेहद मुश्किल होता है, लेकिन इसी तरह हर पोजिशन में आने वाले खिलाड़ियों की भी अपनी-अपनी अहम जिम्मेदारी होती है.
धवन पर भी हुई चर्चा
इस दौरान दोनों ने भारतीय टीम के एक और ओपनर शिखर धवन पर भी चर्चा की. धवन भारतीय टीम में तो रोहित के साथ ओपनिंग करते ही हैं, साथ ही वो आईपीएल में सनराइजर्स की ओर से डेविड वॉर्नर के साथ भी पारी की शुरुआत कर चुके हैं.
दोनों ने कहा कि कई बार धवन रनिंग को लेकर नॉन स्ट्राइकर को कंफ्यूज कर देते हैं. हालांकि रोहित ने धवन की तारीफ भी की और कहा कि शुरुआती 10 ओवरों में धवन के आक्रामक खेल के कारण उन्हें (रोहित को) अपनी पारी को जमाने का मौका मिलता है और धवन उनका काम आसान कर देते हैं.
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने कहा- दो या तीन साल में इसलिए खत्म हो जाएगा इंटरनेशनल करियर