नई दिल्ली/कोलंबो: दिनेश कार्तिक(29 रन,8 गेंद,2 चौके,3 छक्के) की आतिशी पारी के दम पर भारत ने रविवार को निदास ट्रॉफी के फाइनल मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया. भारत को अंतिम गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और कार्तिक ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई. भारत को यह मैच जिताने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ कार्तिक को मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने असम्भव को सम्भव करते हुए भारत को अपने पड़ोसी के हाथों शर्मनाक हार से बचा लिया.


कार्तिक जिस समय बल्लेबाजी के लिए आए थे, उस समय भारत बेहद मुश्किल स्थिति में था लेकिन इस अनुभवी खिलाड़ी ने संयम बनाए रखते हुए बेहतरीन शॉट्स खेले और भारत को 167 रनों के स्कोर तक छह विकेट के नुकसान पर ही पहुंचा दिया.


दिनेश कार्तिक की इस बेहतरीन पारी के बाद क्रिकेट जगत में उनकी जमकर तारीफ हो रही है. खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा है कि 'स्थिति कैसी भी हो दिनेश कार्तिक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये हमेशा तैयार रहता है तथा उनका अनुभव और कई शाट जमाने में महारत के कारण वह डेथ ओवरों में भारत के लिये आदर्श खिलाड़ी बन जाते हैं.'


लेकिन फिर भी रोहित शर्मा ने भारतीय और श्रीलंकाई फैन के कल रात के सेलीब्रेशन को सबसे बेस्ट मोमेंट करार दिया. रोहित ने चंद मिनट पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया और लिखा, 'दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन और भारत के ट्रॉफी उठाने के अलावा, मेरे लिए ये पल कल रात का सबसे शानदार पल रहा.' इसके साथ ही रोहित ने लिखा '#SportUnitesUs'. 






रोहित ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी साझा की है. जिसमें भारतीय क्रिकेट के मशहूर फैन सुधीर और श्रीलंकाई फैन एक साथ जीत का जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं.


आपको बता दें कि बीती रात बांग्लादेश ने भारत के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे दिनेश कार्तिक की मदद से भारत ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर हासिल कर लिया.