India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 1-2 से जीत दर्ज की. लेकिन एशिया कप के बाद इस सीरीज में भी भारत के तेज गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. इस सीरीज के बाद सबसे ज्यादा सवाल हर्षल पटेल (Harshal Patel) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर उठे हैं. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हालांकि दोनों गेंदबाजों का बचाव किया है. रोहित को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप से पहले ये दोनों खिलाड़ी फॉर्म में वापसीकरने में कामयाब होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भुवनेश्वर और हर्षल हालांकि काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 12 से अधिक की इकॉनिमी रेट से रन दिए. रोहित ने कहा, ''भुवी को समय देने की जरूरत है क्योंकि टीम में उसके जैसा खिलाड़ी होने से हमें पता होता है कि वह क्या कर सकता है. उसका खराब फॉर्म ज्यादा दिन नहीं रहेगा.''
डेथ ओवर्स की परेशानी को लेकर भी रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, ''हम कुछ योजनाओं पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि डेथ ओवरों में उसे गेंदबाजी के अधिक विकल्प दे सकेंगे. इससे वह पहले की तरह ही प्रदर्शन कर पायेगा.''
एशिया कप में भी हुई परेशानी
लंबी चोट के बाद लौटे हर्षल ने तीन मैचों में आठ ओवरों में 99 रन दे डाले. लेकिन रोहित ने कहा कि एक श्रृंखला के आधार पर उसका आकलन नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ''हर्षल हमारे लिये महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. चोट के बाद लौटना आसान नहीं होता. वह करीब दो महीने से नहीं खेला है और वापसी आसान नहीं होता. उसका आकलन इस श्रृंखला के तीन मैचों के आधार पर नहीं होना चाहिए क्योंकि हमें पता है कि वह क्या कर सकता है.''
बता दें कि एशिया कप में भी टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी परेशानी का सबब बनी हुई थी. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया तेज गेंदबाजी की परेशानी को जरूर दूर करना चाहेगी.