Arshdeep Singh के बचाव में उतरे कप्तान रोहित शर्मा, बताया शानदार गेंदबाज
Asia Cup 2022: अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप को शानदार गेंदबाज बताया.
Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में भारत को श्रीलंका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस हार के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने निशाने पर चल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का बचाव किया है. रोहित शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर बकवास चलती रहती है और उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को भरोसेमंद गेंदबाज बताया.
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अर्शदीप के हाथों से आसिफ अली का कैच छूट गया था. इसके बाद अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. इतना ही नहीं अर्शदीप के विकीपीडिया पेज के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी. रोहित शर्मा ने कहा, ''हम लोग सोशल मीडिया पर ध्यान नहीं देते हैं. वहां बहुत बकवास चलती रहती है. जैसे ही हम मैच हारते हैं तो खिलाड़ियों को बाहर निकालने जैसी बाते होती हैं.''
अर्शदीप पर कायम है कप्तान का भरोसा
रोहित शर्मा ने अर्शदीप की वापसी को सराहा. रोहित शर्मा ने कहा कि अर्शदीप ने कैच छोड़ने के तुरंत बाद जिस तरह से कॉन्फिडेंस के साथ बॉलिंग की वह तारीफ के काबिल है. उन्होंने कहा, ''अर्शदीप कैच छूटने की वजह से निराश था. लेकिन हमने उसका कॉन्फिडेंस आखिरी ओवर में देखा. उसने क्या शानदार यॉर्कर फेंकी और आसिफ अली को बोल्ड किया. अगर वह मानसिक रूप से मजबूत नहीं होता तो ऐसी गेंदबाजी नहीं कर पाता. श्रीलंका के खिलाफ भी अर्शदीप ने आखिरी दो ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की.''
रोहित शर्मा ने कहा कि अर्शदीप सिंह शानदार गेंदबाज है और इसलिए वह टीम इंडिया के लिए खेल रहा है. रोहित शर्मा ने यह भी बताया कि टीम मैनेजमेंट अर्शदीप के प्रदर्शन से काफी खुश है.
Asia Cup 2022: भारत के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का मौका, लेकिन पाकिस्तान के साथ नहीं होगा फाइनल