Rohit Sharma: भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारत हार का सामना करना पड़ा. गुरुवार को खेले गए इस प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम को 36 रनों से पराजित हो गई. 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 132 रन ही बना सकी. वहीं इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे जबकि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी थे. रोहित के बल्लेबाजी नहीं करने को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज नजर आएं.
कहां हैं रोहित शर्मा
भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारत हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस वार्मअप मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने के बाद भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज नजर आए. इस मैच में रोहित ने न बल्लेबाजी की और न ही फील्डिंग वहीं इस मैच में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था.
रोहित के बल्लेबाजी नहीं उतरने के बाद फैंस ने ट्विटर पर पूछा कि रोहित शर्मा कहा हैं?
वहीं सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूछा कि रोहित शर्मा को क्या हुआ है? इंजर्ड तो नही हो गए हैं.
वार्मअप मैच में चमके अश्विन
पहले गेदंबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन ने इस मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बैनक्रॉफ्ट, सैम फैनिंग और और कप्तान टर्नर को अपना शिकार बनाया. वहीं, तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने इस मैच में अच्छी वापसी करते हुए 4 ओवरों में 27 देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इससे पिछले अभ्यास मैच में उन्होनें 4 ओवरों में 12.20 की इकॉनमी से 49 रन लुटाए थे और सिर्फ एक विकेट अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें:
T20 WC 2022: ‘मैं नहीं जानता आप किसकी बात कर रहे हैं’, कप्तानी के आलोचना पर बाबर ने दिया तीखा जवाब
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये तीन भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास की घोषणा