Rohit Sharma On Test Matches Venues: साउथ अफ्रीकी टीम साल 2019 में भारत के दौरे पर आई थी. उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान विराट कोहली ने एक सुझाव दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत के महज पांच मैदानों पर टेस्ट मैचों का आयोजन होना चाहिए. पूर्व भारतीय कप्तान के मुताबिक, भारत के पांच बड़े मैदानों का चयन कर लेना चाहिए, जहां टेस्ट मैच का आयोजन कराया जा सके. बहरहाल, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में होना था, लेकिन आखिरी वक्त में इंदौर का चयन किया गया. यानि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जाएगा.
विराट कोहली के सुझाव से इत्तेफाक नहीं रखते हैं रोहित शर्मा...
रोहित शर्मा ने इंदौर टेस्ट से पहले एक बयान दिया है. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पूर्व कप्तान विराट कोहली के महज 5 मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट के सुझाव से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. रोहित शर्मा का मानना है कि अगर देश के महज पांच मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट खेला जाएगा तो फिर क्रिकेट को बढ़ावा नहीं मिलेगा, इसलिए टेस्ट क्रिकेट देश के अलग-अलग मैदानों पर खेला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आप टेस्ट क्रिकेट को सच में बढ़ावा देना चाहते हैं तो देश के अलग-अलग मैदानों पर खेला जाना चाहिए, ना कि कुछ चुनिंदा मैदानों पर... अगर ऐसा होता है तो फिर क्रिकेट का दायरा सिमट कर रह जाएगा.
इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. बुधवार से इंदौर में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में अपनी बढ़त मजबूत करना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान पर उतेरगी. भारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पारी और 132 रनों से हराया था, जबकि दिल्ली टेस्ट में कंगारूओं को 6 विकेट से शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में इस बड़े कीर्तिमान पर रहेगी रोहित शर्मा की नजर, जानिए