Rohit Sharma' Test Captaincy: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का फुल टाइम कैप्टन बनाया गया था. कोहली ने पहले व्हाइट बॉल की कप्तानी छोड़ी थी. इसके बाद 2022 की शुरुआत में अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज़ गंवाने के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी को भी अलविदा कहे दिया था. फिर रोहित शर्मा टीम टेस्ट कप्तान बने थे. लेकिन अब एक बड़ा खुलासा हुआ, जिसमें बताया गया कि रोहित शर्मा टेस्ट कप्तान बनने की इच्छा नहीं रखते थे.
पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और मौजूदा सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनने के लिए मनाया था. इसके बाद रोहित शर्मा टेस्ट कप्तानी करने के लिए तैयार हुए थे. दरअसल, अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल कप्तान के तौर पर खासा प्रभावित नहीं कर पाए थे.
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने गंवाया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 209 रनों से खिकस्त झेली थी. इस हार के बाद से ही रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटाए जाने की मांगें ज़ोरों पर हैं.
अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगा, जहां टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई के बात करते हुए बताया था कि रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटाए जाने की बातें आधारहीन अफवाहें हैं. हालांकि, ऐसे ज़रूर हो सकता है कि वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद वो बीसीसीआई के साथ बैठकर अपना टेस्ट फ्यूचर डिसाइड करें.
बतौर कप्तान अब तक ऐसे रहे रोहित शर्मा के आंकड़े
रोहित शर्मा ने अब तक 7 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 4 जीते हैं और 2 गंवाए हैं, जबकि एक ड्रॉ पर खत्म हुआ है.
वहीं वनडे में उन्होंने 26 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है, जिसमें इंडिया ने 19 मैच जीती और 7 गंवाए हैं.
इसके अलावा उन्होंने कुल 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें टीम को 39 में जीत मिली है और 12 मैचों में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें...
Virat Vs Babar: विराट कोहली को पछाड़ देंगे बाबर आजम, इमरान खान ने क्यों किया ये दावा?