Indian Captain Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 131 रनों की शानदार पारी खेली थी. ये रोहित का टेस्ट क्रिकेट में 11वां शतक था. रोहित शर्मा अब तक इकलौते ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है. लेकिन इसके बावजूद भी हिटमैन शतकों को अहमियत नहीं देते हैं.
राजकोट टेस्ट में 434 रनों की बड़ी जीत के बाद रोहित शर्मा ने सेंचुरी को लेकर बात की. भारतीय कप्तान ने कहा, "मेरे लिए अपने देश के लिए बनाया गया हर एक रन अहम है, हर एक शतक जो मैंने देश के लिए बनाया है वो अहम है. मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो शतकों को अहमियत दे."
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बोला रोहित का बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश दिखाई दिया था. लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार पारी खेली. हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान ने दोनों पारियों में क्रमश: 24 और 39 रन बनाए थे. इसके बाद विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने 14 और 13 रनों की पारियां खेली थीं. लेकिन, राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में हिटमैन का बल्ला बोला और उन्होंने 196 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए.
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया कर रही कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करती हुई दिख रही है. सीरीज़ का पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम ने अगले दोनों टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज़ में 2-1 से बढ़त हासिल की. अब सीरीज़ का चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...