Rohit Sharma double century india vs sri lanka 2014: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कई यादगार पारियां खेली हैं. उन्होंने टीम इंडिया को कई मैचों में सिर्फ अपनी पारी के दम पर जीत दिला दी. रोहित ने एक ऐसी ही पारी श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में खेली थी. रोहित ने कोलकाता वनडे में दोहरा शतक जड़कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दिलचस्प बात यह है कि वनडे में रोहित का यही सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा था.


साल 2014. श्रीलंका का भारत दौरा. इन दोनों टीमों की बीच वनडे सीरीज खेली जानी थी. सीरीज का चौथा मुकाबला 13 नवंबर को कोलकाता में खेला गया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. ओपनिंग के लिए रोहित के साथ अजिंक्य रहाणे पहुंचे. लेकिन रहाणे 28 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद अंबाती रायडू क्रीज पर पहुंचे. वे भी 8 रन बनाकर चलते बने. 


रायडू के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर पहुंचे. उन्होंने रोहित के साथ अच्छी साझेदारी निभाई. इस पारी में कोहली ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. जबकि रोहित लगातार खेलते रहे. ऐसा लग रहा था जैसे उनके आगे श्रीलंकाई गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए हैं. रोहित ने 173 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 264 रन बनाए. उनकी इस पारी में 33 चौके और 9 छक्के शामिल रहे.


रोहित की बेहतरीन पारी की बदौलत ने टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 251 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस तरह श्रीलंका को 153 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में भारत के लिए धवल कुलकर्णी ने 4 विकेट झटके थे. जबकि उमेश यादव और स्टुअर्ट बिन्नी ने दो-दो विकेट लिए थे.


यह भी पढ़ें : Team India के इन दो बल्लेबाजों ने पिछले 9 सालों में लगाए हैं सबसे ज्यादा वनडे शतक, नंबर 2 हैं रोहित


IPL Auction 2022: Aakash Chopra की Punjab Kings को सलाह, इस खिलाड़ी को बनाएं टीम का कप्तान