अनुराग श्रीवास्तवा


क्रीज से थोड़ा आगे पैर..सिर और आंखें गेंद के ऊपर…बल्ला टखने से थोड़ा ऊपर और गेंद कवर क्षेत्र में गोली बनकर तीन फील्डरों को चीरते हुए निकल जाती है. मध्यम कद, मुंबईकरों वाला थोड़ा उनींदा सा व्यक्तित्व, फिट और अनफिट के बीच की बारीक रेखा पर खड़े रोहित शर्मा जब बल्ला लेकर मैदान पर कुछ यूं सम्राटों की तरह दरबार लगाते हैं तो क्रिकेट फैंस के लिए वो इस खेल का महाकाव्य बन जाती है. रोहित में विराट जैसा करिश्मा नहीं है लेकिन फिर रोहित जैसा चमत्कार भी दुनिया के किसी बल्लेबाज में नहीं है. श्रीलंका ने दो बार बल्लेबाजी की इस चमकार में अपना खून सफेद होते देखा है.


दोहरे शतक की कलाकारी


रोहित को देखें तो क्रिकेट में रोहित किसी अलसाए हुए शेर की तरह हैं. जो जम्हाईयां लेता है, दुनिया के बिल्कुल अलग थलग पड़ा रहता है .कोई अनजान सा गेंदबाज भी पहली ही गेंद पर शून्य पर पविलियन भेज दे. लेकिन जब इस शेर को भूख लगती है तो फिर सामने हाथी हो या हिरन, सब इसका निवाला बनते हैं. रोहित ने दरअसल वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक लगाना ही मजाकिया बना दिया है. मतलब मजाक मजाक में वो दोहरे शतक बना लेते हैं. जिस युग में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और स्टीवन स्मिथ जैसे बड़े बल्लेबाज़ अब तक वनडे में एक भी दोहरा शतक नहीं लगा पाए हैं, उसमें रोहित तीन तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं और अब भी अलसाए हुए से लगते हैं. बाकी तीनों बल्लेबाज सुपर एथलीट हैं, अपनी क्रिकेट में सोच से ज्यादा मेहनत करते हैं और दूसरी तरफ रोहित हैं जो निश्चित तौर पर फिटनेस पर इन तीनों से कम ही मेहनत करते हैं लेकिन जब मैदान पर वो लय में होते हैं तो हमेशा लगता है कि क्रिकेट कौशल का ही खेल है, फिटनेस दूसरे नंबर पर है.


100 तक शेर, 100 के बाद सवा सेर


जब कोई रोहित होता है तो आंकड़े अक्सर ऐसे मौकों पर आदाब ही बजा लाते हैं. रोहित ने वनडे में जब जब शतक पूरा किया है उसके बाद उन्होंने अगले रन 188.39 के स्ट्राइक रेट से जोड़े हैं. इसी मैच को ले लिजिए. मोहाली में शतक तक पहुंचने तक रोहित की स्ट्राइक रेट 86.95 की थी और शतक बनाने के बाद 284.21 की. उन्होंने जो अब तक तीनों डबल सेंचुरी. लगाई है उसमें पहले शतक के बाद उनकी स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा की ही रही है. मोहाली की पारी में रोहित के ये आंकड़े बेहद दिलचस्प हैं .


रन               गेंद


0-50           65


51-100       50


101-150     18

151-200     18


सिक्सर किंग हैं रोहित


रोहित गेंदबाजों की गेंद को बाउंड्री के पार भेजने में हिंदुस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शुमार हैं. मोहाली में भी उन्होंने अपने दोहरे शतक के लिए 12 छक्के जड़े. वैसे इस साल रोहित कुल 45 छक्के लगा चुके हैं जो कि एक साल में सर्वाधिक छक्कों का भारतीय रिकॉर्ड है. एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट में 2015 में 58 छक्के लगाकर एबी डिविलियर्स नंबर एक पर हैं जबकि 2002 में 48 छक्के लगाकर शाहिद अफरीदी नंबर दो पर हैं. अभी श्रीलंका से एक मैच और है इस साल में तो उम्मीद है कि रोहित अगर डि विलियर्स के रिकॉर्ड से चूके तो अफरीदी का रिकॉर्ड तो तोड़ ही देंगे.


इस साल रोहित हैं बेमिसाल


रोहित शर्मा के लिए ये साल शानदार रहा है. साल 2017 में इस मैच तक रोहित ने कुल 20 वनडे में 1286 रन बनाए हैं 6 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 75.64 के औसत से . ये साल रोहित के अब तक के करियर के लिहाज से बेहतरीन साल रहा है. दूसरा साल 2000 के बाद ये पहला ही मौका है जब किसी भारतीय ओपनर ने एक सीजन में 6 या उससे ज्यादा शतक जमाए हैं. रोहित से पहले गांगुली ने 2000 में और सचिन ने 1996 में 6-6 शतक लगाए थे. सचिन ने साल 1998 में 9 शतक लगाए थे और ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.


नंबर तीन पर हैं रोहित


मोहाली में रोहित ने अपने वनडे करियर का 16वां शतक लगाया. अब भारत में वनडे में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन (49) और विराट (32) और गांगुली (22) ने ही उनसे ज्यादा शतक लगाए हैं. रोहित के पास दुनिया के बाकी बल्लेबाजों से शॉट खेलने के लिए सेकंड का दसवां हिस्सा ज्यादा होता है. और जब वो लय में होते हैं तो टाइमिंग और शॉट्स की ऐसी कूची चलती है कि क्रिकेट का कैनवास अद्भुत लगने लगता है.


TWITTER - @anuragashk