Sydney Test Virat Kohli Indian Captain: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-24 का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए सिडनी टेस्ट अब तक काफी उतार-चढ़ाव वाला दिखाई दिया है. मुकाबले में सबसे बड़ा बदलाव कप्तान रोहित शर्मा के रूप में देखने को मिला था. रोहित को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था. अब अचानक मुकाबले में बाद विराट कोहली को कप्तान बना दिया गया. इधर रोहित ड्रॉप हुए और ऊधर विराट को कप्तानी मिल गई. तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है और क्यों ऐसा किया गया. 


आपको बता दें कि रोहित शर्मा की जगह सिडनी टेस्ट में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को भारत की कमान सौंपी गई थी. मुकाबले के दूसरे दिन अचानक जसप्रीत बुमराह मैदान के बाहर चल गए. बुमराह के बाहर जाने के बाद विराट कोहली बतौर कप्तान फील्ड पर मौजूद हैं. इस तरह रोहित शर्मा के ड्रॉप होने के बाद कोहली को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया. 


बुमराह क्यों गए मैदान के बाहर?


कॉमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा कि बुमराह को शायद स्कैन के लिए मैदान के बाहर ले जाया गया है. बुमराह पहले फील्ड से बाहर गए और फिर करीब आधे घंटे के बाद उन्हें मेडिकल टीम के साथ स्टेडियम से बाहर जाते देखा गया. बुमराह कार में मेडिकल टीम और सपोर्ट स्टाफ के साथ बाहर निकले. बुमराह का इस तरह से बाहर जाना टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन तक बुमराह ने 10 ओवर गेंदबाजी कर ली है, जिसमें 2 विकेट चटका लिए हैं. 


रोहित शर्मा क्यों हुए ड्रॉप?


गौरतलब है कि रोहित शर्मा को खराब फॉर्म से कारण सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया गया. उन्होंने सीरीज के तीन टेस्ट खेले और तीनों में ही बुरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. तीन मैचों की पांच पारियों में हिटमैन का हाई स्कोर सिर्फ 10 रनों का रहा. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेटा, सिडनी टेस्ट की पहली पारी में मामूली बढ़त; डेब्यूटेंट वेबस्टर चमके