Rohit Sharma Dropped Reserve Players List: रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किए जाने की बात को अब भी काफी लोग पचा नहीं पा रहे हैं. क्रिकेट इतिहास में ऐसे बहुत कम कप्तान रहे हैं जिन्होंने किसी सीरीज के बीच में खुद को टीम से ड्रॉप कर दिया हो. उनकी जगह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. अब एक नया अपडेट सामने आया है कि सिडनी टेस्ट शुरू होने से पूर्व एक 16 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की गई थी, जिसमें रोहित का नाम सम्मिलित नहीं था. इस सूची को BCCI ने साझा किया.
जैसे-जैसे सीरीज का पांचवां टेस्ट करीब आ रहा था वैसे-वैसे रोहित शर्मा के खेलने पर संदेह बढ़ता जा रहा था. दरअसल एक लिस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारत के कुल 16 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इनमें रोहित का नाम शामिल नहीं है और इस लिस्ट के नीचे हेड कोच गौतम गंभीर ने साइन भी कर रखे हैं. याद दिला दें कि जब भारत ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीता तो कप्तान बुमराह ने कहा था कि रोहित शर्मा ने खुद को आराम दिया है और जो भी काम टीम के हित में होगा, उसे करने का प्रयास किया जाएगा.
रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में गैरमौजूदगी पर BCCI ने ना तो कोई प्रेस रिलीज जारी किया और ना ही कोई सोशल मीडिया पोस्ट किया. वहीं जो 16 खिलाड़ियों की शीट वायरल हो रही है, उसे ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किया गया था. प्लेइंग इलेवन के अलावा इस सूची में सभी फिट खिलाड़ियों को शामिल किया गया, लेकिन रोहित शर्मा दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए. रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यू ईश्वरन और हर्षित राणा भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: