Rishabh Pant On Rohit Sharma: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरी है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. दरअसल रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने खुद सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया. अब भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने नियमित कप्तान के नहीं खेलने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा का फैसला स्वार्थ से परे और भावनात्मक है. यह उनका खुद का फैसला था कि प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे.
रोहित शर्मा पर ऋषभ पंत ने क्या-क्या कहा?
ऋषभ पंत ने कहा मुझे लगता है कि यह भावनात्मक फैसला है, वह पिछले लंबे समय से हमारे कप्तान हैं. हमने उन्हें टीम की अगुवाई करते देखा है. लेकिन कई बार ऐसे फैसले होते हैं, जिनका आप हिस्सा नहीं होते, और यह मैनजेमेंट का फैसला था. मैं उस बातचीत का हिस्सा नहीं था. लिहाजा, मैं उस बारे में बहुत ज्यादा नहीं बता सकता. दरअसल मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद लगातार कई तरह की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच अनबन चल रही है. दोनों एक-दूसरे को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं.
सिडनी टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय पारी महज 185 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बौलेंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क को 3 कामयाबी मिली. पैट कमिंस ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया. नॉथन लियोन ने 1 विकेट अपने नाम किया. भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. जबकि रवींन्द्र जडेजा ने 26 रनों का योगदान दिया. जसप्रीत बुमराह ने 22 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन भारत के ज्यादातर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा.
ये भी पढ़ें-
Watch: रोहित शर्मा के बाहर बैठने पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- यह बहुत बड़ी भूल...