Rohit Sharma in 2022: बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से भी बाहर होने के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में यह साल समाप्त हो गया है. रोहित इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सके और वह एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए. 2013 के बाद यह पहली बार है जब रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे साल में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. 


39 मैच खेलकर भी शतक नहीं लगा सके रोहित


रोहित ने इस साल 39 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 27.63 की साधारण औसत के साथ 995 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से केवल छह अर्धशतक ही निकले हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 76 का रहा है जिसका मतलब है कि पूरे साल वह शतक के करीब भी नहीं पहुंच पाए. रोहित ने इस साल केवल दो ही टेस्ट मैच खेले हैं और 90 रन ही बना सके हैं. टेस्ट में तो उनके बल्ले से अर्धशतक भी नहीं आ पाया है.


वनडे में किया ठीक प्रदर्शन


रोहित ने इस साल 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल रहा है. हालांकि, इसमें भी वह केवल 24.29 की औसत के साथ 656 रन ही बना सके हैं. रोहित ने टी20 फॉर्मेट में तीन अर्धशतक लगाए हैं और 72 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. इस साल रोहित ने आठ वनडे मैच भी खेले हैं और इनमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. वनडे में रोहित ने 41.50 की औसत के साथ 249 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं.


2019 रहा रोहित के लिए सबसे अच्छा साल


2007 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे रोहित को पहला इंटरनेशनल शतक लगाने में तीन साल से अधिक का समय लगा था. इसके बाद अगले दो साल भी वह कोई शतक नहीं लगा सके थे. हालांकि, 2013 से 2021 तक उन्होंने हर साल एक या उससे अधिक शतक लगाए थे. 2019 उनके लिए सबसे अच्छा साल रहा जब उन्होंने 10 शतक जड़े थे.


यह भी पढ़ें:


IPL Auction 2023: संजय मांजरेकर का अनुमान, इन तीन विदेशी स्पिनर्स को टारगेट कर सकती है मुंबई इंडियंस