IND vs SL: रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाकर रचा इतिहास, इस महारिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंचे!
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में शानदार पारी खेलते हुए 58 रन बनाए थे. हिटमैन ने इस पारी के साथ सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली. करीब एक महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले रोहित शर्मा अच्छी लय में दिखाई दिए. भारतीय कप्तान ने 47 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली. इस अर्धशतकीय पारी के साथ रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी कर ली.
दरअसल भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज़्यादा 50 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. अब रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दिग्गज तेंदुलकर ने अपने करियर में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 120 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. वहीं रोहित शर्मा ने भी ओपनिंग करते हुए 120 बार 50 प्लस का स्कोर बना लिया है. अब ओपनिंग करते हुए एक और 50 प्लस स्कोर बनाने के साथ रोहित शर्मा पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
भारत के लिए ओपनिंग करते हुए सबसे ज़्यादा 50 प्लस स्कोर
सचिन तेंदुलकर- 120
रोहित शर्मा- 120
टाई हुआ मैच
भारत और श्रीलंकी के बीच खेला गया पहला वनडे टाई पर खत्म हुआ. टीम इंडिया को आखिरी की 14 गेंदों में जीत के लिए सिर्फ 01 रन की दरकार थी, लेकिन वह बन नहीं सका और मैच का नतीजा टाई रहा. मुकाबले के बाद रोहित शर्मा काफी निराश दिखाई दिए थे.
मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 230 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए दुनिथ वेल्लालागे ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 65 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया भी 230 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी. टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे मुकाबला टाई हुआ. इस दौरान भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें...