Rohit Sharma Record in T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, मोहाली के पीसीए स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. पर उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का लगाया. इस छक्के के साथ ही रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के दिग्गज मार्टिन गप्टिल की बराबरी कर ली है.
टी20 में लगाया 172वां छक्का
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पैट कमिंस के गेंद पर जैसे ही छक्का लगाया उन्होंने मार्टिन गप्टिल के टी20 में सबसे अधिक 172 छक्कों की बराबरी कर ली. अब रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल के टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से 172 छक्के हो गए हैं. रोहित छक्के लगाने के मामले में गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास भी रच सकते हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अगले मैच में जैसे ही एक और छक्का लगाएंगे वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 209 रनों का लक्ष्य
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए केएल राहुल ने 55 रन बनाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में नाबाद 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली. हार्दिक ने आखिरी तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाए.
पंत के जगह कार्तिक को मिला मौका
मोहाली में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम पहले बैटिंग करते 208 रन बनाए. भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बहुत बड़ा बदलाव देखा गया है. टीम इंडिया ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है. उनकी जगह दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें:
Kenya और Cameroon के बीच हुआ अनोखा मुकाबला, महज 20 गेंदों में खत्म हुआ 20 ओवरों का मैच