IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया है. उन्होंने धर्मशाला में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में 162 गेंद में 103 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के भी लगाए. हालांकि 9 महीनों बाद पहली बार गेंद हाथ में लेने वाले बेन स्टोक्स ने 'हिटमैन' को बोल्ड किया, लेकिन शतक लगाते ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.


30 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक


भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो अभी तक 30 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने इस उम्र के बाद कुल 35 शतक लगाए थे. वहीं रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 103 रन की पारी खेलते ही इस मामले में सचिन की बराबरी कर ली है. उन्होंने भी अब 30 साल की उम्र के बाद 35 शतक जड़ दिए हैं.


वहीं दुनिया के सभी खिलाड़ियों की बात की जाए तो 30 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम है, जिन्होंने इस उम्र के बाद 43 शतक लगाए थे. इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और रिकी पॉन्टिंग संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं क्योंकि उन दोनों ने 30 की उम्र के बाद 36 शतक लगाए थे. रोहित शर्मा ने 30 की उम्र के बाद टेस्ट मैचों में 10, एकदिवसीय मैचों में 21 और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 4 शतक लगाए हैं.


साल 2024 में अभी तक 3 शतक जड़ चुके हैं रोहित शर्मा


साल 2024 में भी रोहित शर्मा की शानदार फॉर्म जारी है. 'हिटमैन' ने अभी तक इस साल 3 शतक लगाए हैं, जिनमें से 2 शतकीय पारियां इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान आई हैं। इसके अलावा उन्होंने साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में 121 रन की नाबाद पारी खेली थी.


यह भी पढ़ें: Watch: बहन ने फेंकी 160 किमी प्रतिघंटा से गेंद! दर्द के मारे CSK का खिलाड़ी हुआ बेहाल