Rohit Sharma On Mohammed Siraj: चैंपियंस ट्रॉपी के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय स्क्वॉड में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है. बहरहाल अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मोहम्मद सिराज को स्क्वॉड का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया? रोहित शर्मा ने कहा कि अगर मोहम्मद सिराज के पास पुरानी गेंद हो तो वह थोड़े कम असरदार साबित होते रहे हैं. हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के लिए मोहम्मद सिराज जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.


'हमारे पास कोई विकल्प रह नहीं गया था...'


मोहम्मद सिराज पर रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे पास कोई विकल्प रह नहीं गया था. हम ऐसे विकल्प तलाश रहे थे जो इस विशेष रोल में फिट बैठे. हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो नई गेंद के अलावा मिडिल ओवर और डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. बहरहाल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि मोहम्मद सिराज नई गेंद के साथ तो ठीक हैं, लेकिन पुरानी गेंद के साथ संघर्ष करते हैं. लिहाजा, इस तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से बाहर होना पड़ा है. इससे पहले पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज नजर आए थे.


ऐसा रहा है मोहम्मद सिराज का करियर


मोहम्मद सिराज के वनडे करियर पर नजर डालें तो इस तेज गेंदबाज ने 44 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. भारत के लिए वनडे मैचों में मोहम्मद सिराज ने 27.82 की स्ट्राइक रेट और 24.06 की एवरेज से 71 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज का बेस्ट बॉलिंग फिगर 21 रन देकर 6 विकेट है. वहीं, इस फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज ने 5.19 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. इसके अलावा भारत के लिए टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज ने क्रमशः 100 विकेट और 14 विकेट झटके हैं.


ये भी पढ़ें-


BBL Points Table: बिग बैश लीग की प्वाइंट्स टेबल बेहद रोमांचक, कोई भी कर सकता है क्वालीफाई; जानें ताज़ा अपडेट


Champions Trophy 2025: मोहम्मद सिराज का टीम इंडिया से कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में नहीं मिली जगह