Rohit Sharma Eyes on MS Dhoni Record: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होगा. वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए वहां पहुंच चुकी है. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलकर अपने सफर का आगाज करेगी. वहीं इस मुकाबले में उतरते के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भारत के पूर्व दिग्ग्ज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का खास रिकॉर्ड तोड़ देंगे.


तोड़ेंगे महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड
दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अबतक टी20 वर्ल्ड कप करियर में कुल 33 मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टी20 वर्ल्ड कप में 33 मुकाबले खेले हैं. ऐसे में रोहित शर्मा जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उतरेंगे तो वह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. धोनी ने साल 2007 से 2016 के बीच कुल 33 टी20 मुकाबले खेले हैं. वहीं रोहित ने साल 2007 से लेकर 2021 तक कुल 33 मुकाबले खेले हैं.


वहीं बैटिंग की बात करें तो रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप के 33 मुकाबले में 38.50 की औसत से कुल 847 रन बनाए हैं. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 79 रनों का रहा है. वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 33 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में 35.26 की औसत से 529 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 45 रन रहा है.


आपको बता दें कि रोहित धोनी के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल और बांग्लादेश के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को भी पीछे छोड़ देंगे वे भी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 33 मुकाबले खेले हैं. रोहित से आगे फिलहाल वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज आलराउंडर ड्वेन ब्रावो, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक हैं. इन्होंने अपने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 34 मुकाबले खेले हैं. ऐसे में रोहित इनका रिकॉर्ड भी इस वर्ल्ड कप में तोड़ देंगे.   


यह भी पढ़ें:


Watch: प्रैक्टिस सेशन में कमाल कर रहे हैं विराट कोहली, लगाए एक से बढ़कर एक शॉट


Rizwan and Suryakumar: T20I के नंबर-1 और नंबर-2 बल्लेबाजों की तुलना, सलमान बट ने बताया क्यों जुदा है दोनों का बैटिंग स्टाइल