(Source: ECI/ABP News)
Watch: रोहित शर्मा की गाड़ी के पीछे भाग रहा था फैन, फिर हिटमैन ने कर दिया चौंकाने वाला काम; देखें वीडियो
Rohit Sharma Fan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन रोहित शर्मा की कार के पीछे भागता हुआ दिख रहा है. इसके बाद हिटमैन ने जो किया वो आपको चौंका देगा.
![Watch: रोहित शर्मा की गाड़ी के पीछे भाग रहा था फैन, फिर हिटमैन ने कर दिया चौंकाने वाला काम; देखें वीडियो Rohit Sharma fan ran after the car than hitman stopped and click selfie Watch video IND vs NZ 1st test Watch: रोहित शर्मा की गाड़ी के पीछे भाग रहा था फैन, फिर हिटमैन ने कर दिया चौंकाने वाला काम; देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/17/350c5101019ced72e800f130bee403721729130059957582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs NZ 1st Test Rohit Sharma Fan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर, बुधवार से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हुआ. मैच के पहले दिन भारी बारिश देखने को मिली, जिसके चलते बिन टॉस फिंके ही दिन समाप्त करना पड़ा. इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के एक फैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक फैन भारतीय कप्तान की कार के पीछे भागता हुआ दिख रहा है. फिर रोहित शर्मा ने फैन के लिए कार रोक दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा को देखते ही फैन उनकी गाड़ी के पीछे भागने लगता है. फैन को भागता देख रोहित शर्मा गाड़ी रुकवाते हैं. गाड़ी रुकवाने के बाद रोहित उस फैन के साथ सेल्फी लेते हैं. हिटमैन का फैन तिरंगे के रंग में नजर आता है. इसके अलावा उसकी पीठ पर 'इंडिया', 'रोहित' और '45' लिखा हुआ था. यहां देखें वीडियो...
A fan ran behind the car of Rohit Sharma to meet him, Rohit stopped the car after seeing him and took a photo with him 👌
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2024
- Captain for a reason....!!!! pic.twitter.com/noYTrJsPal
दूसरे दिन भी हैं बारिश के आसार
बेंगलुरु में चल रहे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुल गया. पहला दिन बिना टॉस फिंके ही खत्म करना पड़ा था. अब दूसरे दिन भी बारिश के आसार हैं. एक्यूवेदर के मुताबिक बेंगलुरु में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के दूसरे दिन (17 अक्टूबर, गुरुवार) सुबह करीब 50 फीसद बारिश के आसार हैं. फिर दोपहर में करीब यह आसार करीब 40 फीसद हो जाएंगे. सीधे शब्दों में कहा जाए तो पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी मुकाबले में बारिश का अच्छा-खासा असर देखने को मिल सकता है.
ऐसा है पूरी सीरीज का शेड्यूल
बेंगलुरु में पहला टेस्ट होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दूसरे टेस्ट के लिए पुणे का रुख करेंगी, जहां 24 अक्टूबर से मुकाबला खेला जाएगा. फिर सीरीज का तीसरा और आखिरीर टेस्ट 01 नवंबर से मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में होगा.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)