IND vs NZ: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरूआत दी. लेकिन भारतीय कप्तान के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
Rohit Sharma Stats: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरूआत दी. लेकिन भारतीय कप्तान के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा चौथी बार 40 और 50 के बीच आउट हुए हैं, यानि वह अर्धशतक से चूके. वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई बल्लेबाज किसी एक वर्ल्ड कप की 4 पारियों में 40 और 50 के बीच पवैलियन लौटे.
रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ 48 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में 47 रन बनाकर चलते बने. फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए. वहीं, आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रोहित शर्मा 47 रन बनाकर टिम साउथी का शिकार बन गए. इस तरह रोहित शर्मा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप का पहला संस्करण साल 1975 में खेला गया था. लेकिन 48 सालों के इतिहास में किसी बल्लेबाज के साथ यह संयोग नहीं हुआ था.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर कहां तक पहुंचा पाएंगे?
भारत का स्कोर 38 ओवर के बाद 1 विकेट पर 275 रन है. भारत के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. विराट कोहली अपने 50वें वनडे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक विराट कोहली ने 96 गेंदों पर 92 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया है. वहीं, श्रेयस अय्यर 39 गेंदों पर 53 रन बनाकर विराट कोहली का साथ दे रहे हैं. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 95 गेंदों पर 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-