(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: रोहित शर्मा के दामन पर लगा दाग! न्यूजीलैंड से सीरीज हार के बाद बना शर्मनाक रिकॉर्ड
Rohit Sharma IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को मुंबई टेस्ट में हरा दिया. भारत की हार के साथ रोहित शर्मा के नाम के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
Rohit Sharma IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 25 रनों से हरा दिया. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. टीम इंडिया की हार के साथ ही रोहित शर्मा के नाम के साथ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रोहित घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज को 3-0 से गंवाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
टीम इंडिया के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब उसे घरेलू मैदान पर सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा है. भारत ने तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में होम ग्राउंड पर अभी तक व्हाइटवॉश का सामना नहीं किया था. वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही. वह भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने वाली चौथी टीम बन गई है. इससे पहले इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने ऐसा किया है.
रोहित शर्मा ने मैच के बाद मानी गलती -
रोहित ने हार के बाद अपनी गलती मानी. उन्होंने कहा कि हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल सके. रोहित ने कहा, टेस्ट सीरीज की हार को पचाना आसान नहीं है. हम अपना बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं कर सके और मैं यह स्वीकार करता हूं. उन्होंने हमसे काफी अच्छा खेला. हमने बहुत सारी गलतियां भी की.
न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत -
न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीता था. यह मुकाबला बैंगलोर में खेला था. वहीं दूसरा टेस्ट 113 रनों से जीता था. यह मैच पुणे में खेला था. इसके बाद मुंबई टेस्ट में 25 रनों से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 235 रन और दूसरी पारी में 174 रन बनाए थे. भारत ने इसके जवाब में पहली पारी में 263 रन और दूसरी पारी में 121 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने मुंबई में रचा इतिहास, टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, 91 साल में पहली बार गंवाई सीरीज